Mothers day | मदर्स डे

Spread the love

मदर्स डे एक ऐसा दिन जिस दिन बच्चे अपनी मां के सम्मान के लिए उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। मां का ऋण कोई भी कभी नहीं उतार सकता है। मां शब्द ही ऐसा है जिसमें बच्चे का पूरा संसार बसता है। मां और बच्चों का ये दिन पूरा विश्व मई के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

विवरण

  • नाम – मदर्स डे
  • कब मनाया जाता है – मई के दूसरे रविवार में
  • कहां से हुई इसकी शुरूआत – रोमन से हुई इसकी शुरूआत
  • मदर्स डे का महत्व – मां के लिए कुछ अच्छा करना
  • कितने देशों में मनाया जाता है – 46 देशों में मनाया जाता है

मदर्स डे की शुरूआत कैसे हुई

  • मदर्स डे को शुरुआत करने का श्रेय जाता है अमेरिका की ऐना एम जारविस को।
  • ऐना का जन्म अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया में हुआ।
  • ऐना की मां अन्ना एक स्कूल टीचर थी।
  • एक दिन स्कूल में बच्चों को पढ़ाते वक्त उन्होंने बताया कि एक दिन ऐसा आएगा जब मां के लिए एक दिन समर्पित किया जाएगा।
  • ऐना की मां के निधन के बाद, ऐना और उसके दोस्तों ने एक अभियान शुरु किया।
  • जिसमें मदर्स डे के दिन राष्ट्रीय छुट्टी हो ऐसा कहा गया।
  • ऐना इसीलिए ऐसा करना चाहती थी ताकि बच्चे जब तक उनकी मां जिंदा हैं तब तक उनका सम्मान करें और उनके योगदान की सराहना करें।
  • सबसे पहला मदर्स-डे 8 मई 1914 को अमेरिका में मनाया गया।
  • तबसे आज तक मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है.

कब है मदर्स-डे

  • पूरा विश्व मई के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया में मनाया जाता है।
  • इस साल-2023 मदर्स-डे 14 मई 2023, रविवार के दिन मनाया जाएगा।
  • अमेरिका, भारत, न्यूजीलैं, कनाडा और कई देशों में इस पर्व को मई के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है।
  • वहीं कुछ देशों में मदर्स-डे को मार्च के महीने में मनाया जाता है.
  • आजकाल भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी मां के लिए कई बार वक्त नहीं निकाल पाते और ना ही उनसे मिल पाते हैं।
  • मदर्स डे के दिन सभी बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए अलग-अलग गिफ्ट देते है और फूल और अन्य सामान मां को स्पेशल फील कराते हैं.
होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

अन्य पढे़ं –

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version