Mobile Number 6 7 8 9 se hi shuru kyo hota h | मोबाइल नंबर 6, 7, 8, 9 से शुरू क्यों होता है

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं मोबाइल नंबर 6, 7, 8, 9 से शुरू क्यों होता है Mobile Number 6 7 8 9 se hi shuru kyo hota h. आपने देखा होगा हम किसी भी मोबाइल कंपनी का सिम  खरीदते हैं तो उसकी सीरीज ज्यादातर 8 या 9 से शुरू होती है  कई बार यह सीरीज 7 और 6 से भी शुरू हो जाती है लेकिन किसी भी कंपनी की सिम 1,2,3,4  या 5 से शुरू नहीं होती आज के ब्लॉग हम देखेंगे कि आखिर इसकी वजह क्या है?

भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्रीज को ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया मैनेज करता है|भारत में ट्राई के पास है मोबाइल और अन्य संचार माध्यमों को संभालने का जिम्मा है| ट्राई ने फोन नंबर्स के लिए नियम बना रखे हैं:-

मोबाइल नंबर 6, 7, 8, 9 से शुरू क्यों होता है Mobile Number 6 7 8 9 se hi shuru kyo hota h

  • 0 (जीरो) :- जीरो एसटीडी नंबर के लिए होता है| पहले के समय में देखा है कि हम अगर फोन करते थे तो मोबाइल नंबर से पहले हमें 0 लगाना पड़ता था इस वजह से जीरो मोबाइल नंबर से पहले आता था यानी 0  Prefix (आरंभ में जोड़ना) का काम करता था इसलिए फोन नंबर का  पार्ट जीरो नहीं हो सकता|
  • 1 (एक) :- एक नंबर गवर्नमेंट सर्विसेज जैसे पुलिस एंबुलेंस फायर ब्रिगेड आदि के लिए होता है|
  • 2, 3, 4 और 5 :- 2, 3, 4 और 5 लैंडलाइन के लिए होते हैं| लैंडलाइन के नंबरों के लिए 2 3 4 और 5 को काम में लिया जाता है
  • 6, 7, 8 और 9 :- आखिर में बचते हैं 6, 7, 8 और 9  जो हमारे मोबाइल नंबर के लिए होते हैं इसलिए हमारे मोबाइल नंबर 6, 7, 8 और 9 से शुरू होते हैं|

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version