दोस्तों, अगर आप स्कूल या कॉलेज के विद्यार्थी हैं या रह चुके हैं तो आपने Migration Certificate माइग्रेशन सर्टिफिकेट का नाम तो सुना ही होगा। जब विद्यार्थी मााइग्रेशन सर्टिफिकेट का नाम पहली बार सुनते हैं तो वो कन्फ्यूज हो जाते हैं। आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि Migration Certificate होता क्या है और हम इसे कैसे हासिल कर सकते हैं।
Migration Certificate क्या है?
- जब कोई विद्यार्थी स्कूल या कॉलेज की पढाई के दौरान बोर्ड या यूनिवर्सिटी बदलता है तो दूसरे बोर्ड या यूनिवसिटी के स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेते वक्त उससे उस विद्यार्थी से एक सर्टिफिकेट की मांग की जाती है जिसे माइग्रेशन सर्टिफिकेट कहा जाता है।
Migration Certificate क्यों जरूरी होता है?
- अगर आप अपना बोर्ड या यूनिवर्सिटी बदल रहे हैं तो इसकी आवश्यकता होती है।
- बिना Migration Certificate के कोई कॉलेज एडमिशन नहीं देता इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता है।
Migration Certificate कब काम आता है?
- जब विद्यार्थी किसी एक बोर्ड या यूनिवर्सिटी से दूसरे बोर्ड या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेता है तब Migration Certificate काम आता है।
Migration Certificate कब जमा करवाना होता है?
- बोर्ड या यनिवर्सिटी बदलने पर एडमिशन के वक्त स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के वक्त Migration Certificate जमा करवाना होता है।
- कुछ स्कूल या कॉलेज एडमिशन के बाद पन्द्रह दिन का समय भी देते हैं Migration Certificate जमा कराने के लिए।
Migration Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज
- आखिरी मार्कशीट का फाॅटोकॉपी (जो परीक्षा आपने उस बोर्ड या यूनिवर्सिटी से पास की है जिसे आप छोड रहे हैं)।
- प्रोविजनल सर्टिफिकेट।
- फीस की रसीद।
- आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र।
Migration Certificate कहां मिलता है?
- विद्यार्थी जिस स्कूल या कॉलेज से टीसी लेता है Migration Certificate उसी स्कूल या कॉलेज से मिलता है।
- कई बोर्ड या यूनिवर्सिटी में Migration Certificate के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है।
Migration Certificate कैसे मिलता है?
- विद्यार्थी जिस स्कूल या कॉलेज से टी0सी0 लेता है उसी स्कूल या कॉलेज में उसे प्रार्थना पत्र और निर्धारित फीस का भुगतान करके Migration Certificate के लिए आवेदन करता है।
- निर्धारित दिवस में उसे Migration Certificate उपलब्ध करवा दिया जाता है।
Migration Certificate में कितना समय लगता है?
- ज्यादातर बोर्ड या यूनिवसिटी का Migration Certificate पन्द्रह दिवस में मिल जाता है।
- कभी कभी ये समय एक महीना भी हो सकता है।
- अगर आपको Migration Certificate जल्दी चाहिए तो एक्स्ट्रा फीस देकर उसे दो तीन दिन में हासिल किया जा सकता है।
अन्य पढे़ं –
- शिक्षा से सम्बन्धित और जानकारी के लिए – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |