दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं आखिर कुत्ते गाड़ियों के पीछे भोंकते हुए क्यों भागते हैं kutte gadiyo ke piche kyu bhagte h. आपने कई बार कुत्तों को मोटरसाइकिल, कार और दूसरे वाहनों के पीछे भागते हुए देखा होगा| क्या कभी आपने सोचा है कि यह कुत्ते इन गाड़ियों के पीछे भोंकते हुए क्यों भागते हैं? आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि आखिर कुत्ते मोटरसाइकिल कार और दूसरे वाहनों के पीछे भोंकते हुए क्यों भागते हैं?
आखिर कुत्ते गाड़ियों के पीछे भोंकते हुए क्यों भागते हैं kutte gadiyo ke piche kyu bhagte h
- अगर कुत्ते गाड़ी के पीछे दौड़ते हैं तो उनकी गाड़ी या गाड़ी चलाने वाले से कोई दुश्मनी नहीं होती है|
- गाड़ियों के पीछे भागना कुत्तों की फितरत होती है|
- एक वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार उसके कुछ कारण सामने आए हैं जिनके बारे में हम आपसे आज बात करेंगे|
- कुत्तों की सूंघने की ताकत बहुत ज्यादा होती है इसलिए वह काफी दूर से भी सूंघकर चीजों को पहचान लेते हैं|दरअसल बात यह है कि कुत्ते इंसानों की तरह बिरादरी में रहना पसंद करते हैं इसलिए कुत्ते अपने अलग-अलग इलाके बना लेते हैं|
- कुत्तों को यह बर्दाश्त नहीं होता कि उनके इलाके में कहीं और का कुत्ता आए|
- अपने इलाके तय करने के लिए कुत्ते अपने इलाके की गाड़ियों और दूसरी चीजों पर पेशाब कर देते हैं ताकि उन्हें यह पता चल सके कि यह इलाका उन्हीं का है|
- जब हमारी गाड़ी एक जगह से दूसरी जगह जाती है तो पेशाब की गंध को सूंघ कर उन्हें ऐसा लगता है कि कोई दूसरे इलाके का कुत्ता उनकी एरिया में आ गया है इस वजह से वह गाड़ियों के पीछे भोंकते हुए दौड़ते हैं|
- कुत्तों को तेज रफ्तार गाड़ियों से डर भी लगता है इसलिए वे आत्मरक्षा में भी ऐसा करते हैं|
- कुत्ते कई बार खेल खेल में भी गाड़ियों के पीछे भोंकते हुए दौड़ते हैं|
अन्य पढे़ं –
- अमेजिंग फेक्ट्स Amazing Facts – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |