Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the responsive-lightbox domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
JCB ka rang peela kyo hota h | जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है - Jameel Attari

Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

JCB ka rang peela kyo hota h | जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है JCB ka rang peela kyo hota h. जेसीबी तो आप सब ने देखी होगी और यह क्या काम आती है| आप जानते ही होंगे जेसीबी ज्यादातर खुदाई के काम आती है|  आपने देखा होगा कि जेसीबी का रंग पीला ही होता है| आज हम देखेंगे के जेसीबी का रंग पीला ही क्यों होता है?

JCB का Full Form

  • JCB का Full Form होता है Joseph Cyril Bamford
  • Joseph Cyril Bamford कंपनी के मालिक का नाम है|
  • JCB इस मशीन को बनाने वाली कंपनी का नाम है जो कि इस कंपनी के मालिक के नाम पर रखा गया|

JCB का असली नाम

  • इस मशीन का  असली नाम नाम बैकहो लोडर (Backhoe Loader) है|
  • इस मशीन के ऊपर JCB लिखा होता है इस वजह से इसे JCB नाम से जाना जाने लगा|
  • JCB मशीन का उपयोग निर्माण कार्य, वजनी वस्तु को  उठाने, खुदाई करने, मसाला ढोने, तोड़फोड़ करने आदि में किया जाता है

JCB बनाने वाली कंपनी

  • JCB इस मशीन को बनाने वाली कंपनी का नाम है|
  •  JCB कंपनी की स्थापना Joseph Cyril Bamford सन 1945 में ने की थी|
  • सन 1948 में JCB कंपनी ने पहली मशीन बनाई थी|
  • सन 1953 में जेसीबी कंपनी के द्वारा पहला बैकहो लोडर लॉन्च किया गया|
  • बैकहो लोडर को ही जेसीबी के नाम से जाना जाता है|
  • JCB कंपनी का हेड क्वार्टर रोचेस्टर, स्टैडफोर्डशायर, यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड) मैं स्थित है|
  • JCB कंपनी 300 वैरायटी की मशीनें बनाती है|
  • इंडिया में इस कंपनी को एस्कॉर्ट्स एस्कॉर्ट जेसीबी लिमिटेड के नाम से जाना जाता है|
  • जनवरी 2003 में इसका नाम बदलकर JCB कर दिया गया|
  • JCB इंडिया की भारत में 5 फैक्ट्री और एक डिजाइन सेंटर है|
  • जेसीबी इंडिया का एक कारखाना वल्लभगढ़ दिल्ली में स्थित है, जिसे जेसीबी इंडिया का मुख्यालय बनाया गया है|
  • भारत में बनी मशीनों का कंपनी ने 110 से ज्यादा देशों में निर्यात किया है|

JCB का रंग पीला क्यों होता है JCB ka rang peela kyo hota h

  • JCB मशीन कार रंग पहले लाल या सफेद हुआ करता था|
  • 1953 में जो बैकहो लोडर बनाया गया था वह लाल कलर का था|
  • 1964 में पहली बार पीले रंग का बैकहो लोडर बनाया गया|
  • सुरक्षा कारणों से इस का रंग पीला पीला कर दिया गया|
  • पीला रंग रोशनी और अंधेरा दोनों में दिखाई देता है|
  • पीले रंग  की वजह से से दूर से ही पता चल जाता है कि आगे खुदाई का काम चल रहा है|
  • इसलिए आजकल कंस्ट्रक्शन वाहनों में पीला कलर ही काम में लिया जाता है|
  • ज्यादातर कंस्ट्रक्शन वाहन जैसे क्रेन, रोड रोलर, यहां तक कि कंक्रीट मशीनों में भी  पीला कलर काम में लिया जाता है|
  • ताकि साइट पर किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके|

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version