Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6085

how to check aadhaar card status in hindi | आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें

Spread the love

 अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चैक करें

       दोस्तों, आधार कार्ड का नामांकन करवाने के बाद हमें एन्रोलमेंट स्लिप (Enrollment Slip) दे दी जाती है। कई बार नामांकन के बाद भी आधार कार्ड डाउनलोड नहीं होता है। जब हम दोबारा आधार एन्रोलमेंट सेण्टर जाते हैं। तो कई बार दुबारा आधार नामांकन एन्रोलमेंट स्लिप (Enrollment Slip) पकड़ा दी जाती है। 

        मेरे अनुभव के आधार पर कई लोग तो कई-कई सालों तक इसी तरह आधार नामांकन के लिए दर-दर की ठोकरें खाते हैं। 

       आज हम जानेंगे कि:-

  • आधार एन्रोलमेंट स्लिप से हम अपने आधार का स्टेटस कैसे पता करें।
  •  यह कैसे पता करे कि हमारा आधार कार्ड बना है या नहीं? 
  • यह कैसे पता करें कि हमारा आधार कार्ड गर रिजेक्ट हुआ है तो वो किस वजह से हुआ है। 
 

       आधार कार्ड के स्टेटस को देखने की प्रक्रिया के बारे में हमारे YouTube Channel  Jameel Attari Vlogs पर उसकी पूरी डिटेल दी गई है जिसका वीडियों भी नीचे दिया गया है।

 

       आधार कार्ड का स्टेटस पता करने की प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले हम आधार कार्ड की आॅफिशियल वेबसाइट पर जायेंगे। 
  • वेबसाइट ओपन होते ही सबसे पहले हमें अपनी भाषा का चयन करना होगा।
  • फिर गेट आधार (Get Aadhar) के सेक्शन में चैक आधार स्टेटस पर क्लिक करेगें। 
  • जिससे चैक आधार स्टेटस (Check Aadhar Status) की विण्डो आॅपन हो जाएगी। 
  • इसमें हमे एन्रोलमेंट स्लिप मे से ई0आई0डी0 नम्बर (EID Number) डालने हैं। 
  • कैप्चा वेरिफिकेशन (Captcha Verification) पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने बाद अगर हमारा आधार कार्ड बन गया होगा तो कांग्रेचुलेशन (Congratulation) का संदेश दिखाई देगा
  • अगर किसी वजह से आधार नामांकन निरस्त हो गया होगा तो उसकी वजह भी दिखाई देगी
  • आधार कार्ड बन जाने के सुरत मे हम आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 
 

       आधार कार्ड निरस्त हो जाने की स्थिति में आप आधार सम्पर्क नम्बर 1947 पर काॅल करके उसका कारण भी पता कर सकते हैं। पहले से आधार कार्ड बना होने की सूरत मे उसके नम्बर भी ले सकते हैं। 

 

 

कुछ जरूरी बातें:-       

  • आधार नम्बर प्रत्येक नागरिक को सिर्फ एक बार ही दिये जाते हैं।
  • कई बार हम अनजाने में एन्रोलमेंट स्लिप से आधार कार्ड डाउनलोड न होने पर फिर आधार नामांकन करवा लेते हैं। 
  • बार-बार आधार नामांकन करवाने से वो बार-बार रिजेक्ट हो जाता है।
  • ऐसा होने पर हमे सिर्फ और सिर्फ आधार सम्पर्क केन्द्र 1947 पर काॅल करके अपने आधार नम्बर ले लेने चाहिए
  •  बार-बार नामांकन करवाने पर भी दूसरे आधार नम्बर एलाॅट नहीं किये जाते है। 
  • याद रहे आधार सम्पर्क केन्द्र पर स्वयं, माता-पिता और सगे भाई-बहन के अलावा किसी को भी आधार से सम्बन्धित सूचना नहीं दी जाती है। 
 

YouTube पर देखें :- Jameel Attari

      

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version