Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

EMail aur Gmail me Kya Fark hai | ई-मेल और जीमेल में क्या अंतर है

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं ई-मेल और जीमेल में क्या अंतर है EMail aur Gmail me Kya Fark hai के बारे में। ये दोेनों दिखने में एक जैसे ही हैं इसलिए हम काफी बार इन्हें देखकर कन्फ्यूज हो जाते है। 

ई-मेल और जीमेल में क्या अंतर है EMail aur Gmail me Kya Fark hai

       ई-मेल और जी-मेल में अन्तर समझने के लिए पहले हम यह जान लेते हैं कि ये हैं क्या:- 

ई-मेल (E-Mail):- 

  • ई-मेल का पूरा नाम इलेक्ट्रानिक मेल है। 
  • जिसकी मदद से आप इन्टरनेट द्वारा किसी को खत भेज सकते हैं या मंगा सकते हैं। 
  • पहले ई-मेल भेजने के लिए याहू को काम में लिया जाता था लेकिन अब ज्यादातर चलन गूगल का हो चला है। 
  • याहू और गूगल के अलावा रेडिफमेल और हाॅटमेल को भी यूज किया जाता है। 
  • ई-मेल भेजने या मंगवाने के लिए यूजर के पास एक ई-मेल आई0डी0 होता है। 

जीमेल (Gmail):- 

  • जीमेल एक ई-मेल भेजने की सर्विस है जो कि गूगल के द्वारा बनाई गई है। 
  • जीमेल का पूरा नाम गूगल मेल है। 
  • जब गूगल ने जीमेल को बनाया था तब इसका इस्तेमाल सिर्फ गूगल के अधिकारी ही कर सकते थे। 
  • 1 अप्रैल 2004 को गूगल ने इसे आम जनता के यूज कर सकने की घोषणा कर दी तभी से जीमेल को आम लोग भी इस्तेमाल करने लगे। 
  • जीमेल का इस्तेमाल आप किसी को ई-मेल भेजने के लिए कर सकते है। 
  • गूगल की यह सर्विस फ्री है। 
  • जीमेल को यूज करने के लिए हमें गूगल को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। 
  • जीमेल पोस्ट आॅफिस की तरह काम करता है।
  •  ई-मेल को एक जगह से दूसरी जगह पहूंचाना जीमेल का काम है।

अन्य पढे़ं –

  • टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – क्लिक करें 
होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version