Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the responsive-lightbox domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Delta Plus Variant Kya h | डेल्टा प्लस वेरिएंट क्या है - Jameel Attari

Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Delta Plus Variant Kya h | डेल्टा प्लस वेरिएंट क्या है

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं डेल्टा प्लस वेरिएंट क्या है Delta Plus Variant Kya h कोरोना वायरस महामारी ने लगभग पूरी दुनिया को परेशान किया। अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और भारत जैसे बड़े देश भी इससे अछूते नहीं रह पाए। भारत में भी कोरोना ने जमकर कहर मचाया। अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत ने तो कई मासूमों की जान ले ली।

वहीं, देश में बीते कुछ महीनों पहले कोरोना की जो दूसरी लहर आई, वो अब फिलहाल धीमी होती नजर आ रही है। लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है।कहा जा रहा है कि भारत में तीसरी लहर आने का कारण कोरोना का नया रूप ‘डेल्टा प्लस’ हो सकता है। वहीं, विश्व स्वास्थय संगठन यानी डब्ल्यूएचओ भी मान चुका है कि कोरोना का ये रूप बेहद खतरनाक है। ऐसे में इसके कुछ हल्के से लेकर गंभीर लक्षण हैं, जिन्हें हमें कभी भूलकर भी हल्के में लेने की गलती नहीं करनी है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।     

       देश कोरोना की दूसरी लहर से उबर ही रहा है कि एक और नया खतरा मंडराने लगा है। भारत में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट का कहर अभी कुछ कम हुआ ही था कि अब डेल्टा प्लस वैरिएंट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है।कोरोना के जिस स्ट्रेन की वजह से दूसरी लहर आई थी, वो स्ट्रेन अब नए बदलावों के साथ और भी घातक हो गया है।

इस नए स्ट्रेन को डेल्टा प्लस नाम दिया गया है और कहा जा रहा है कि ये मूल वायरस के मुकाबले दोगुना तेजी से फैल सकता है। यही वजह है कि सरकार ने भी इस नए वैरिएंट के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।भारत से पहले यह वैरिएंट 9 देशों में पाया जा चुका है। जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड, पोर्तुगल, स्विटज़रलैंड, जपान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस शामिल हैं। वहीं, भारत में महाराष्ट्र ( 20 से ज़्यादा मामले), मध्यप्रदेश (5 मामले), कर्नाटक (2), केरल (3), तमिलनाडु (1) और जम्मू-कश्मीर (1)।       

डेल्टा प्लस क्या है? Delta Plus Variant Kya h

       दरअसल हर वायरस खुद को मजबूत बनाने के लिए अपनी मूल संरचना में बदलाव करता रहता है। यही बदलाव आगे चलकर वायरस के नए रूप को जन्म देते हैं। कोरोना वायरस भी कई बार खुद को बदल चुका है, जिसे हम लोग अलग-अलग वैरिएंट के नाम से जानते हैं।

       भारत में कोरोनावायरस का डबल म्यूटेंट स्ट्रेन मिला था, जिसे डेल्टा नाम दिया गया था। इसी डेल्टा में हुए बदलाव के बाद जो नया वायरस बना है उसे डेल्टा प्लस नाम दिया गया है। इसे AY.1 और B.1.617.2.1 भी कहा जा रहा है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को काफी खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला है। यहां तक कि इस वैरिएंट को 60 प्रतिशत और ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना का नया घातक स्वरूप है। यह बहुत तेजी से फैलता है। डेल्टा प्लस वैरिएंट संक्रमित के फेफड़ों की कोशिकाओं से बहुत मजबूती से चिपकता है। वहीं, इसमें शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में इस सीक्वेंस को लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं।

डेल्टा प्लस से संक्रमित मरीजों में कौन से लक्षण देखे जा रहे हैं?

       दूसरी लहर के दौरान कोरोना से संक्रमित मरीजों में जो लक्षण देखे गए थे, उससे मिलते-जुलते लक्षण ही डेल्टा प्लस वैरिएंट के भी हैं। डेल्टा प्लस से संक्रमित मरीजों में लक्षण:-

  • बुखार, सूखी खांसी और थकान महसूस होना
  • सीने में दर्द होना
  • सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ होना
  • इसके अलावा स्किन पर चकत्ते पड़ना
  • पैर की उंगलियों का रंग बदलना
  • सामान्य लक्षणों में गले में खराश
  • स्वाद और महक चले जाना
  • सिरदर्द और लूज मोशन की दिक्कत

अब तक कहां-कहां मामले सामने आए?

       स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 45 हजार सैंपल की टेस्टिंग की है, जिनमें 48 डेल्टा केसेस की पुष्टि हुई है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, केरल, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, उड़ीसा, राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा और जम्मू में डेल्टा प्लस के मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 20 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन के नियमों में सख्ती की है। 

बाकी वैरिएंट से कितना अलग और खतरनाक

  •        कोरोनावायरस के ही डेल्टा वैरिएंट में हुए म्यूटेशन को K417N नाम दिया गया है। ये म्यूटेशन कोरोनावायरस के बीटा और गामा वैरिएंट्स में भी मिला था। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के अध्यक्ष डॉक्टर एनके अरोरा का कहना है कि कोरोना के बाकी वैरिएंट के मुकाबले, डेल्टा प्लस वैरिएंट फेफड़ों तक जल्दी और आसानी से पहुंच जाता है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चेतावनी देते हुए कहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट तेजी से फैल सकता है। फेफड़ों को ज्यादा संक्रमित कर सकता है। मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ट्रीटमेंट ड्रग के खिलाफ भी प्रतिरोध विकसित कर चुका है। यह कॉकटेल कोरोना पर एक जैसा असर करने वाली दो एंटीबॉडीज का मिश्रण है। साथ ही डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले 60% ज्यादा तेजी से फैल सकता है।
  •        WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि डेल्टा प्लस ओरिजिनल वायरस के मुकाबले कम से कम 2 गुना तेजी से फैल सकता है। इसका मतलब है कि इस वैरिएंट की वजह से वायरल लोड ज्यादा होगा, आसानी से फेफड़ों को डैमेज कर सकेगा और आप 2 की बजाय 4 लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।
  •  

डेल्टा प्लस के खिलाफ वैक्सीन कितनी असरदार

  •        WHO ने कहा है कि फिलहाल जो वैक्सीन इस्तेमाल की जा रही हैं वो डेल्टा प्लस की वजह से गंभीर संक्रमण को रोकने में कारगर हैं, लेकिन वायरस खुद को वैक्सीन से लड़ने के लिए तैयार भी कर रहा है।
  •        पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जो वैक्सीन लगाई जा रही है वो डेल्टा प्लस वायरस को रोकने में कारगर है। संस्था ने दुनियाभर में डेल्टा वैरिएंट के 160 मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की थी, जिसमें से 8 भारत के थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन पहले डोज के बाद 80% और दूसरे डोज के बाद 96% कारगर है।
  •        मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट की वजह से 2 मौतें हुई हैं। इन दोनों ही लोगों ने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया था। एक्सपर्ट इस बात से कयास लगा रहे हैं कि अगर इन लोगों ने वैक्सीन ली होती तो शायद संक्रमण इतना गंभीर नहीं होता।
  •        ICMR के डायरेक्टर डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा है कि भारत में जो वैक्सीन लोगों को दी जा रही है वो वायरस के अल्फा, बीटा और डेल्टा के खिलाफ तो कारगर है लेकिन डेल्टा प्लस के खिलाफ कितनी कारगर है ये जानने के लिए स्टडी की जा रही है।

क्या वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को भी डेल्टा प्लस वैरिएंट से खतरा है?


       राजस्थान में मई में एक 65 साल की महिला डेल्टा प्लस से संक्रमित पाई गई थी। स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक, इस महिला को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे। साथ ही ये महिला पहले कोरोना से संक्रमित होकर ठीक भी हो चुकी है। इस मामले के आधार पर ये कहा जा सकता है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। हालांकि उनमें गंभीर बीमारी होने का खतरा कम होगा।

  •  

डेल्टा-प्लस वैरिएंट से ऐसे करें बचाव

  1. घर से बाहर निकलते वक्त डबल मास्क लगाएं
  2. सैनिटाइजर का यूज करें
  3. जरूरी हो तभी घर पर निकले
  4. घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें 
  5. जब भी बाहर से घर आएं तो हाथों को करीब 20 सेकेंड तक अच्छे से धोएं
  6. बाहर से लाए हुए सामान को डिसइंफेक्ट करें

वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय

       डेल्टा प्लस के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। इसी वजह से दुनियाभर में अलग-अलग स्टडी की जा रही है। प्राइमरी नतीजों में ये सामने आया है कि वायरस भले ही खुद को बदल रहा हो, लेकिन वैक्सीन ही संक्रमण से बचने का एकमात्र रास्ता है। WHO ने भी कहा है कि वैक्सीन वायरस के संक्रमण को भले न रोक सके लेकिन मरीज को गंभीर बीमारी और मौत से बचा सकती है।

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version