ATM Room me AC kyo lagaye jate h | एटीएम रूम में एसी क्यों लगाए जाते हैं | एटीएम कितने प्रकार के होते हैं

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं एटीएम रूम में एसी क्यों लगाए जाते हैं, एटीएम कितने प्रकार के होते हैं? ATM Room me AC kyo lagaye jate h. आपने किसी न किसी बैंक में अकाउंट तो खुलवाया ही होगा| आपके पास किसी न किसी बैंक का एटीएम कार्ड तो जरूर होगा | एटीएम कार्ड को आपने कभी ना कभी एटीएम मशीन में यूज़ किया ही होगा| क्या आपने कभी गौर किया है कि एटीएम रूम में AC लगा होता है? आखिर यह AC किसके लिए होता है? आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं|

एटीएम रूम में ऐसी क्यों लगाए जाते हैं ATM Room me AC kyo lagaye jate h

  • ATM का फुल फॉर्म होता है ऑटोमेटिक टेलर मशीन (Automatic Teller Machine)
  • एटीएम की शुरुआत 27 जून 1967 को लंदन से हुई थी|
  • भारत में पहला एटीएम हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (HSBC) ने  अपनी शहर रोड ब्रांच में 1987 में अंधेरी ईस्ट मुंबई में लगाया गया था|
  • जब भी हम अपने एटीएम से पैसे निकलवाने जाते हैं तो एटीएम रूम में एसी लगा  देखते हैं|
  • कई बार हम सोचते हैं के बैंक नहीं ऐसी अपने कस्टमर के लिए लगाया है|
  • एटीएम रूम में एटीएम मशीन की सुरक्षा करने के लिए गार्ड ड्यूटी पर होता है यह ऐसी उसी के लिए होता है|
  • लेकिन ऐसा कुछ नहीं है एसी रूम में लगा हुआ ऐसी ना तो कस्टमर के लिए होता है और ना ही गार्ड के लिए|
  • अगर हम अपने मोबाइल को ज्यादा देर तक यूज़ करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि आपका मोबाइल गर्म हो जाता है|
  • ज्यादा यूज करने पर मोबाइल गर्म हो जाता है क्योंकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है|
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अगर हम ज्यादा देर तक यूज़ करेंगे तो वह गर्म हो जाती है|
  • जब हम मोबाइल को ज्यादा यूज करते हैं तो वह हिट मारने लगता है लेकिन एटीएम जो कि एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है|
  • ज्यादा गर्म होने से मोबाइल खराब हो सकता है ठीक वैसे ही  एटीएम के ज्यादा गर्म होने से उसमें खराबी आ सकती है|
  • एटीएम अपनी सेवाएं दिन में 24 घंटे और साल में 365 दिन देता है तो इसका भी गर्म होना स्वाभाविक है|
  • एटीएम को गर्म होने से बचाने के लिए एटीएम रूम में एसी लगाया जाता है|

एटीएम के प्रकार

  • ऑफसाइट एटीएम :- ऐसे एटीएम बैंक परिसर के बाहर होते हैं| जैसे:- शॉपिंग मॉल आवासीय सोसाइटी आदि|
  • ऑनसाइट एटीएम :-  ऐसे एटीएम बैंकों के अंदर ही होते हैं|
  • व्हाइट लेबल एटीएम :- ऐसे एटीएम जिनका स्वामित्व और संचालन गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा किया जाता है|
  • यलो लेबल एटीएम:- ऐसे एटीएम ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए लगाए जाते हैं| 
  • ब्राउन लेबल एटीएम:- ऐसे एटीएम जहां मशीन का स्वामित्व बैंक के पास नहीं होता है, उन्हें लीज पर लिया जाता है|
  • ऑरेंज लेबल एटीएम:-   ऐसे एटीएम जिनमें  शेयर का ही लेनदेन होता है|
  • पिंक लेबल एटीएम :- ऐसे एटीएम केवल महिला बैंकिंग के लिए लगाए जाते हैं 
  • ग्रीन लेबल एटीएम:- ऐसे एटीएम मुख्य रूप से कृषि संबंधित लेनदेन के लिए ही लगाए जाते हैं| 

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version