Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Aadhaar card ka password kya hota h | aadhaar card password | आधार कार्ड का पासवर्ड क्‍या होता है

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं आधार के पासवर्ड Aadhaar card ka password kya hota h के बारे में। आजकल आधार कार्ड एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन गया है जहां भी जाए दस्‍तावेज के तौर पर आधार कार्ड को एक दस्‍तावेज के रूप में प्रस्‍तुत करना होता है जब भी हम आधार कार्ड बनवाते हैं या आधार कार्ड में नाम या जन्‍म तिथि या पिता का नाम या पता बदलवाते हैं तब हमें आधार कार्ड को इंटरनेट के माध्‍यम से आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना पडता है

जब भी हम आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो आधार कार्ड में माेेबाइल नम्‍बर रजिस्‍टर्ड होना जरूरी होता है अगर आपके आधार में मोबाइल नम्‍बर रजिस्‍टर्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड डाउनलाेड नहीं कर सकते आधार कार्ड में मोबाइल नम्‍बर रजिस्‍टर्ड न होने की सूरत में आपको मोबाइल नम्‍बर रजिस्‍टर्ड करवाना होगा तभी आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे खोलने के लिए पासवर्ड दर्ज करना होता है पासवर्ड दर्ज करे बिना हम आधार कार्ड को ओपन नहीं कर सकते

आधार कार्ड को ओपन करने के लिए कौनसे पासवर्ड को काम में लिया जाता है Aadhaar card ka password kya hota h

  • जैसा कि आपको पता होगा कि शुरू में आधार कार्ड का पासवर्ड जिले का पिन कोड हुआ करता था
  • जिले के पिन काेड से कोई भी आधार कार्ड को ओपन कर सकता था
  • आधार कार्ड की महत्‍ता को देखते हुए इसकी सिक्‍योरिटी का मजबूत बनाने के लिए आधार कार्ड का पासवर्ड बदला गया ताकि आधार कार्ड के गलत इस्‍तेमाल को रोका जा सके
  • आधार कार्ड का वर्तमान में पासवर्ड 8 अंको का होता है
  • 8 अंको में पहले के 4 अक्षर व्‍यक्ति विशेष यानि जिसका आधार कार्ड है उसके प्रथम नाम के अंग्रेजी के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में होते हैं
  • बाकी के चार अक्षर व्‍यक्ति विशेष के जन्‍मतिथि के वर्ष लिया जाता है
  • उदाहरण के तौर पर मेरा नाम है Jameel Attari मेरी जन्‍म तिथि है 01-07-1992
  • यहां मेरे आधार का पासवर्ड होगा JAME1992

अन्य पढे़ं –

  • आधार कार्ड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | About Aadhaar Card – क्लिक करें 
होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version