सचिन तेंदुलकर का कार कलेक्शन, Ferrari से लेकर BMW तक हैं शामिल

जमील अत्तारी

सचिन तेंदुलकर आज अपनी उम्र के 50 साल पूरे कर चुके हैं. लेकिन आज हम आपको उनके क्रिकेट के शौक के आलावा उनकी कारों के शौक के बारे में बताने वाली हैं. आइए जानते हैं सचिन तेंदुलकर की कारों का कलेक्शन

BMW i8

सचिन तेंदुलकर के पास BMW की सबसे प्रमुख स्पोर्ट्स कार कार i8 है जिसकी कीमत 2.54 करोड़ रुपए है।

BMW i8

कंपनी की इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 520 Nm का टॉर्क और 357bhp की पावर का उत्पादन करता है.

OD Q7

ऑडी Q7 ऑडी की जानी-मानी लग्जरी एसयूवी कार है।

OD Q7

सचिन तेंदुलकर के पास इस गाड़ी का नीले रंग का मॉडल उपलब्ध है जिसमें 4.2 लीडर का TDI डीजल इंजन दिया गया है.

BMW M6 ग्रैंड फूंक 

जब BMW द्वारा इस मॉडल को भारत में लांच किया गया ।

BMW M6 ग्रैंड फूंक 

तब इस कार की पहली डिलीवरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को ही दी गई थी।

वाल्वो S 80 

सचिन तेंदुलकर 2010 में एक वनडे में डबल सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे तब उन्हें इनाम में वाल्वो S 80 मिली थी

BMW X 5M

सचिन तेंदुलकर  BMW कंपनी के भारत में ब्रांड एंबेसडर हैं इसलिए उनके पास इस कंपनी की कई सारी कारें हैं।

BMW X 5M

BMW कंपनी का X 5M एसयूवी मॉडल्स उन्होंने साल 2002 में खरीदा था।

फेरारी 360 मोडेना 

फॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर ने साल 2002 में सचिन तेंदुलकर को फेरारी कार यह मॉडल उपहार में दिया था. लेकिन साल 2011 में उन्होंने इसे बेच दिया।

फेरारी 360 मोडेना 

इस कार के मॉडल पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी जिसका नाम फेरारी की सवारी था.

फिएट पालियो

कंपनी ने इस मॉडल के लॉन्चिंग पर सचिन को यह कार उपहार में दी थी

फिएट पालियो

यह कार एक चमकीले पीले रंग की गाड़ी थी जिसमें 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन है.

फिएट पालियो

साल 2000 के शुरुआती दशक में इस गाड़ी की कीमत ₹500000 थी

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे। 

आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी, कमेंट करके बतायें और हमें फॉलो जरूर करें।

Jeevan ke niyam by Jameel Attari

Jeevan ke niyam by Jameel Attari