जमील अत्तारी

मेहनत का नशा

मेहनत का नशा 

दुनिया को वही लोग बदल देते हैं, जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती।

वक्त से लड़कर खुद की तकदीर बदल दो, मेहनत इतनी करो कि हाथों की लकीर बदल दो।

अपने सपनों की उड़ान किसी ओर से पूछकर मत भरो।

खुद संघर्ष करना सीख लो क्योंकि सहारे कितने भी भरोसेमंद क्यों न हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं।

किसी भी काम को करने मे न तो जल्दबाजी करनी चाहिए और  न ही बाद में करने के लिए टालना चाहिए।

भीड़ की तरह मत सोचो कि तुम लोगों के पीछे चलोगे बल्कि ऐसा सोचो कि लोग तुम्हारे पीछे चलेंगे।

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे।