जिंदगी जीने के बेहतरीन ढंग

जमील अत्तारी

Lined Circle

जिंदगी की सबसे बड़ी प्रेरणा आपका ठुकराया जाना है।

अपने आस-पास के सभी लोगों को खुश करने की कोशिश न करें, ये नामुमकिन है।

अपने आस-पास की हर चीज को नोटिस करे लेकिन हर चीज पर प्रतिक्रिया न दें।

लोग आपकी परवाह तब नहीं करते हैं जब आप अकेले हो।

लोग आपकी परवाह सिर्फ तब ही करते हैं जब वो अकेले होते हैं या उन्हें आपकी जरूरत होती है।

ऐसे इंसान के साथ रहो जो आपके चेहरे पर उस वक्त मुस्कुराहट ला सके जब आपका मूड नहीं हो।

शायद हर कोई आपको पसंद करता हो लेकिन हर किसी का पंसद करना जरूरी भी नहीं है।

जरूरी ये है कि आप खुद को पसंद करें।

उन लोगों को हमेशा निराश करें जो आपसे ईर्ष्या रखते हैं।

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे। 

आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी, कमेंट करके बतायें और हमें फॉलो जरूर करें।

Jeevan ke niyam by Jameel Attari

Jeevan ke niyam by Jameel Attari