इंसान को परखना सीखो

जमील अत्तारी

Lined Circle

किसी की फितरत देखनी है तो उसे आजादी दो।

किसी की अच्छाई देखना हो तो उसकी सलाह लो।

किसी की आदत देखनी हो तो उसे इज्जत दो।

किसी के गुण देखने हो तो उसके साथ खाना खाओ।

किसी नियत देखनी हो तो उसे कर्जा देकर देखो।

किसी का दुख समझना हो तो उसे अपना दुख समझाओ।

किसी की सोच परखनी हो तो उस पर विश्वास करके देखो।

किसी का सब देखना हो तो उसे हिदायत देकर देख लो।

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे। 

आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी, कमेंट करके बतायें और हमें फॉलो जरूर करें।