लक्ष्य को हासिल कैसे करें? 

जमील अत्तारी

Lined Circle

पहले कोई लक्ष्य निर्धारित करो, उसके बाद उसे पूरा करने के लिए मेहनत करो। बिना लक्ष्य के लिए जीवन व्यर्थ हो जाता है।

काम करो तो उसे रोजाना करो, आपका वो काम आपकी आदत बन जायेगा जिससे वो लक्ष्य आसानी से मिल जायेगा।

काम को टालना बंद कर दो, इसे कल करूंगा परसो करूंगा बाद में करूंगा ऐसे करने से काम टलता है।

जीवन में आपने कोई लक्ष्य बना लिया है, आप उस लक्ष्य की दिशा में जा रहे हैं या नहीं, खुद इसकी जांच करें।

हो सकता है कि आपने लक्ष्य तो बना लिया है लेकिन लक्ष्य के प्रति हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है।

जब आप अपने आप पर भरोसा रखते हैं तो निश्चित ही आप अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं, इसके लिए खुद को पॉजिटिव रखें।

किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह जरूरी होता है कि हम जो कर रहे हैं उसमें क्या गलतियां हो रही हैं।

जो भी अपनी गलतियों से सीख लेते हुए आगे बढ़ता है तो निश्चित ही उसे अपने लक्ष्य को हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता।

अक्सर लोग सही समय का इंतजार करते हैं लेकिन जो लोग अपने जीवन का लक्ष्य बनाये होते हैं वो अपने जीवन के हर पल को ही विशेष बना लेते हैं।

जरा सोचिये आपको एक दिन में उतने ही घंटे मिलते हैं जितना एक सफल व्यक्ति को, फिर आप पीछे क्यूं रहे।

आप अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहते हैं, इसके बारे में किताबों में भी पढ़ सकते हैं और उन लोगों से भी जरूर मिलें जो आपकी मदद कर सकते हैं।

उनकी सलाह को जरूर सुनें और समझें लेकिन करना क्या है इसके लिए खुद से एक बार जरूर विचार करें।

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे। 

आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी, कमेंट करके बतायें और हमें फॉलो जरूर करें।