जमील अत्तारी

एक लड़के और एक लड़की की मोहब्बत में फर्क

एक रिसर्च हुई, जिसमें एक लड़की और एक लड़के से पूछा जाता है कि मान लो आपको एक किलर ने पकड़ लिया

किलर बोल रहा है कि वो आप दोनो मे से किसी एक को मारेगा।

किलर तो 90 प्रतिशन लड़कियां बोलती हैं कि मेरे पार्टनर को मार दो। बोल रहा है कि वो आप दोनो मे से किसी एक को मारेगा।

मैं क्यूं अपनी लाइफ सेक्रिफाइज करूं, मुझे लाइफ में अभी बहुत कुछ करना है।

शॉपिंग के बम्पर ऑफर

शॉपिंग के बम्पर ऑफर

अभी इसे मार दो और मुझे छोड़ दो।

95 प्रतिशन लड़के बोलते हैं कि मुझे मार दो पर मेरी मोहब्बत को छोड़ दो और उसे जीने दो।

लड़का प्यार के लिए अपने दोस्त, भाई यहां तक की घरवालों को भी छोड़ने के लिए तैयार हो जाएगा।

एक लड़की मोहब्बत के लिए इतना नहीं कर पायेगी।

यहीं फर्क होता है लड़के और लड़की की मोहब्बत में।

एक लड़का अगर एक लड़की से सच्चा प्यार करता है तो वो उसे मरते दम तक नहीं भूल पाता।

लड़के मोहब्बत में खुद बर्बाद हो जाएगें लेकिन प्यार को नहीं भूल पायेंगे।

 हमें फॉलो जरूर करें

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे।