दोस्ती के बारे में चाणक्य के विचार 

जमील अत्तारी

Lined Circle

हर दोस्ती के पीछे कोई न कोई स्वार्थ होता है।

ऐसी कोई मित्रता नहीं है जिसके पीछे स्वार्थ न छुपा हो।

कभी भी उससे दोस्ती मत कीजिए जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों, ऐसी दोस्ती आपको खुशी नहीं दे सकती।

संसार में जिसके पास धन होता है, उसी के सब मित्र होते हैं।

सच्चा मित्र वही है जो आपकी बीमारी के समय में भी आपका साथ नहीं छोड़ता।

सच्चे दोस्त व्यक्ति के जीवन को सफल बनाने में सहायक होते हैं।

जो सही रास्ता न दिखाए, वो दोस्ती दुश्मनी से भी ज्यादा खतरनाक होती है।

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे। 

आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी, कमेंट करके बतायें और हमें फॉलो जरूर करें।