दिल या दिमाग किसकी सुननी चाहिए 

जमील अत्तारी

Lined Circle

दिल कहता है उससे शादी कर लूं, दिमाग सोचता है कि माता-पिता को धोखा दे पाएगा।

दिल कहता है हर समय उससे बात करता रहूं, दिमाग सोचता है कि भविष्य पर ध्यान कब देगा।

दिल कहता है उसके बिना जी नहीं पाऊंगा, दिमाग सोचता है कि पैसे नहीं होंगे तो भूखा मर जाएगा।

दिल कहता है जी भर के रो लूं, दिमाग कहता है कि अगर तू रोने लगा तो तू कमजोर पड़ जाएगा।

दिल कहता है सॉरी बोल दूं, दिमाग कहता है कि तेरी भी कोई इज्जत है या नहीं।

दोस्तों, अब खुद ही जान गए होंगे कि किसकी सुननी चाहिए।

दिल हमेशा भावनाओं से सोचता है और दिमाग आपकी भलाई की।

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे। 

आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी, कमेंट करके बतायें और हमें फॉलो जरूर करें।