बॉडी लैंग्वेज फैक्ट्स 

जमील अत्तारी

कोई भी इंसान उस वक्त ज्यादा तेज पलके झपकाता है जब वो स्ट्रेस में हो या फिर झूठ बोल रहा हो।

अन कंफर्टेबल महसूस होने पर पुरूष अपना चेहारा छुने लगते हैं।

वहीं महिलाएं गला, कपडे़, ज्वैलरी, बाल और हाथ टच करती हैं।

अगर कोई व्यक्ति किसी शख्स के सामने खुद को ठीक करने लगता है तो वो उसे पसंद करता है।

शॉपिंग के बम्पर ऑफर

शॉपिंग के बम्पर ऑफर

अगर कोई व्यक्ति बातचीत के दौरान अपने दोनो हाथ-पैर क्रोस कर ले, इसका मतलब वो अब आगे बात नहीं करना चाहता।

बातचीत के दौरान अगर कोई लगातार हाथ-पैर हिला रहा है, इसका मतलब उसे टेंशन है कि दुसरे इसके बारे में क्या सोचेंगे या फिर वो दी गई जिम्मेदारी को निभा पायेगा या नहीं।

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे। 

 हमें फॉलो जरूर करें