7 सलाह जो हर किसी को माननी चाहिए। 

जमील अत्तारी

अपने मां बाप की बात सुनो क्योंकि सारी बातों को छोड़कर अंत में वो आपका भला ही चाहते हैं।

हर महीने पैसों का बचत करो, फर्क नहीं पड़ता कि कितने करो बस बचत करो।

खुद को एज्यूकेट करो, बुक्स पढ़ो, वीडियो से सीखो, अपनी हेल्थ सुधारो, अपनी बॉडी की ओर देखो।

कभी किसी पर भरोसा मत करो क्योंकि यहां लोग आपके हमदर्द कम और मतलबी ज्यादा हैं।

शॉपिंग के बम्पर ऑफर

शॉपिंग के बम्पर ऑफर

अकेले चलने का साहस करो, हर समय दूसरों के इंतजार में मत रहा करो।

जिंदगी का जो भी फैंसला लेना है खुद से लें।

आपकी जिंदगी बर्बाद करके दूसरों को थोड़ा सा भी फर्क नहीं पडे़गा।

इस तरह की लाइफ चेंजिग पोस्ट पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे। 

 हमें फॉलो जरूर करें