Share market | शेयर मार्केट क्या होता है?
दोस्तों, आपने कहीं न कहींं शेयर मार्केट का नाम तो सुना ही होगा। वैसे भी आजकल यह नाम बहुत प्रचलित है। हर किसी को लगता है कि अगर हम जल्दी करोडपति बनना है तो शेयर मार्केट में चले जाओ। आज हम शेयर मार्केट के बारे में बात करेंगे।
शेयर मार्केट क्या होता है
- शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट एक ही हैं।
- शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां बहुत सी कम्पनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।
- किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदने का मतलब होता है आपका उस कम्पनी में पार्टनर बन जाना।
- किसी कम्पनी के शेयर खरीदने पर उसी के हिसाब से कम्पनी के कुछ प्रतिशत के मालिक बन जाते हैं।
- हर कम्पनी की एक मार्केट वेल्यू होती है जिसके अनुसार ही उनके शेयर्स की कीमत निर्धारित होती है।
शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं
- शेयर बाजार मे पैसा लगाने के लिए आपको एक डीमेट खाता खुलवाना होता है।
- डीमेट खाता आप अलग अलग कम्पनियों के साथ खुलवा सकते है।
- डीमेट खाता खुलवाने के लिए क्लिक करें जमील अत्तारी।
शेयर बाजार को कैसे समझें
खुद रिसर्च करें
- शेयर बाजार में अक्सर लोग दूसरों के कहने पर अपना पैसा शेयर मार्केट में लगा देते हैं।
- अगर आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाना ही है तो खुद रिसर्च करें।
- मैं इतने टाइम से शेयर मार्केट मे हूं मुझे पता है कौनसा शेयर कब बढेगा, किसी के भी ऐसा कहने पर अपना पैसा न लगायें।
लाॅन्ग टर्म गोल्स पर फोकस करें
- आजकल एक ट्रेंड सा हो गया है इन्ट्रा डे ट्रेडिंग ।
- लोग एक ही दिन में शेयर खरीद और बेचकर करोडपति बनना चाहते हैं।
- अगर आप शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो ऐसा बिल्कुल न करें।
- शेयर मार्केट इन्ट्रा डे ट्रेडिंग न होकर एक लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग है।
- अगर आप स्टाॅक मार्केट में आप थोडी भी दिलचस्पी रखते हैं तो इन्ट्रा डे ट्रेडिंग का सहारा न लें।
अच्छी कम्पनीज को चुनें
- शेयर मार्केट में सबसे खास बात यह है कि जब भी आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहे तो सबसे पहले अच्छी कम्पनी का चयन करें।
- कभी भी किसी के कहने पर किसी कम्पनी में पैसा न लगायें।
- यहां कई लोग खास तौर पर नये लोग बिना सोचे समझे लोगों के कहने पर कहे अनुसार कम्पनी में पैसा लगा देते है और फिर नुकसान उठाते हैं।
सीखने के बाद ही आगे बढें
- शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले उसके बारे में सीखना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।
- शेयर मार्केट के बारे में जानकारी हासिल करके ही इसमें पैसा लगाना चाहिए ।