Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana | काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana के बारे में।

हाईलाइट

  • योजना का नाम – काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana
  • घोषणा कर्ता
  • उद्देश्य – मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी का वितरण
  • लाभार्थी – राजस्थान की मेधावी छात्राएं
  • आधिकारिक वेबसाइट
  • आवेदन शुरू हाने की तारीख – 4 अक्टूबर
  • आवेदन की अन्तिम तारीख – 31 अक्टूबर

योजना के बारे में जानकारी About

  • राजस्थान राज्य के जिला डुंगरपुर की कालीबाई भील के नाम से इस योजना Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana को शुरू किया गया। 
  • कालीबाई भील योजना की घोषणा दिनांक 29.07.2019 वित्त एवं विनियोग विधेयक के प्रत्युत्तर में इस योजना की घोषणा की गई।
  • डुंगरपुर में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 19 जून 1947 को अपने प्राणों का बलिदान करने वाली बाला कालीबाई वीर की स्मृति में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना बनाई जावेगी।
  • इसमें मेधावी छात्राओं के लिए चल रही अन्य स्कूटी वितरण योजनाओं को एकीकृत कर अनुसूचित जाति/अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं सहित प्रतिवर्ष लगभग 1050 छात्राओं को स्कूटी देकर लाभान्वित किया जावेगा।

योजना का उद्देश्य Objective of

योजना का लाभ तथा विशेषताए Benefits of 

योजना के लिए पात्रता Eligibility for

योजना के लिए दस्तावेज़ Documents for

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया Apply Process

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana का उद्देश्य

  • 12वी की नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करने हेतु प्ररित करना। 
  • 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना। 
  • 12वीं छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना।
  • 12वीं की छात्राओं को उच्च अध्ययन हेतु प्ररित करना।

नोट:- स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 5 वर्ष से पूर्व स्कूटी का विक्रय/बेचान नहीं किया जा सकेगा। 

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पात्रता

  • राजस्थान के राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक नियमित छात्रा।
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्युनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण।
  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्युनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण।
  • निर्धारित प्रतिशत अंको में पूरक परीक्षा के प्राप्तांक शामिल नहीं किये जायेंगे।
  • किसी भी राजस्थान स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री (BE/B.Tech/B.Arch./ MBBS/ IIT/ BBA/ BBM/ BCA/ BDS/ BHMS/ BAMS/B.Pharma/ Law/Dairy/ Fisheries/ Home Science/ Nursing/STC/ ITI etc) मे प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत हो। 
  • स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल होने पर योजना का लाभ देय नहीं होगा। 
  • किसी अन्य योहना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राएं भी इस योजना में लाभान्वित नहीं होंगी।
  • जिन छात्राओं ने यह योजना लागु होने से पहले किसी दूसरी योजना से स्कूटी का लाभ प्राप्त कर लिया है वह इस योजना में शामिल नहीं होंगी। परन्तु टेड विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को स्कूटी प्राप्त हुई है तो उसे 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40000 रूपये एक मुश्त राशि मिलेगी।
  • देवनारायण योजना व कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत लाभार्थी छात्रा के माता-पिता की आय सीमा 2.5 लाख रूपये सालाना होगी।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत स्कूटी का वितरण अनुपात:-

विद्यालय के अनुसार अनुपात

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को 50 प्रतिशत
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को 25 प्रतिशत
  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय/निजी विद्यालयों की छात्राओं को 25 प्रतिशत

संकाय के अनुसार अनुपात

  • विज्ञान संकाय में:- 40 प्रतिशत
  • वाणिज्य संकाय में:- 5 प्रतिशत
  • कला संकाय में:- 55 प्रतिशत
  • वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग:- कुल स्कूटी मे से 7 स्कूटी (संभागीय स्तर पर।)

स्पष्टीकरण

  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में पात्र छात्राएं न होने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की छात्राओं को लाभान्वित किया जा सकेगा। 
  • निजी विद्यालयों में निर्धारित न्युनतम प्रतिशत प्राप्त करने वाली छात्राएं नहीं मिलने पर राजकीय विद्यालयों की छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जा सकती है। 
  • कोई भी छात्रा न्यायालय के माध्यम से स्कूटी का दावा नहीं कर सकेगी। 

आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज/प्रमाण पत्र

  • सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की अंकतालिका
  • राजकीय/निजी विद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने का सम्बन्धित संस्था प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्रै
  • सीनियर सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात वर्तमान में अध्ययनरत महाविद्यालय अथवा किसी अन्य उच्च शिक्षण/प्रशिक्षण संस्था एवं पाठ्यक्रम का विवरण मय संस्था प्रधान का प्रमाण 
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी टीएसपी मूल निवास प्रमाण पत्र/जाति प्रमाण पत्र/ अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र/आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र (जो कोई लागु हो) की स्वप्रमाणित फोटो प्रति। 
  • आय प्रमाण पत्र (छः माह से पुराना न हो)
  • बीपीएल छात्रा हेतु बीपीएल कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति
  • जन आधार कार्ड की प्रति
  • आधार कार्ड की प्रति
  • दिव्यांग छात्रा द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणित पत्र की स्प्रमाणित प्रति

Downloads :-

  • कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना की अधिकारिक वेबसाइट:- Jameel Attari
  • कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना की डिटेल:- Jameel Attari
  • कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के स्टेप :- Jameel Attari
  • आय प्रमाण पत्र :- Jameel Attari

आवेदन कैसे करें:-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहल कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के मुख्य पेज पर हमें Online Schoolership के आॅप्शन पर क्लिक करना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!