important things of instagram in hindi

Spread the love

दोस्‍तों आज लर्न विथ जमील अत्‍तारी में हम इंस्‍टाग्राम कोर्स में हम आज हम बात करने वाले हैं इंस्‍टाग्राम की कुछ खास चीजों की important things of instagram in hindi

फोटो Photo 2010

  • जैसा कि आपको पता होगा कि अक्‍टूबर 2010 में इंस्‍टाग्राम की शुरूआत केविन सिस्‍ट्रॉम और माइक क्रेगर ने की थी
  • जब इंस्‍टाग्राम की शुरूआत हुई थी तब इंस्‍टाग्राम में सिर्फ इमेज ही पोस्‍ट कर सकते थे

विडियो Video 2013

  • इंस्‍टाग्राम में 2013 में वीडियो को भी एड किया गया
  • 2013 से इंस्‍टाग्राम पर विडियो भी पोस्‍ट करने की सुविधा शुरू कर दी गई थी
  • इसमें आप विडियो को रिकॉर्ड और अपलोड कर सकते हैं

स्‍टोरी Story 2016

  • 2016 से इंस्‍टाग्राम पर स्‍टोरी की फीचर भी लाइव कर दिया गया
  • स्‍टोरीज में आप फोटो और विडियो पोस्‍ट कर सकते हैं
  • स्‍टोरीज में पोस्‍ट किये गये फोटो और विडियो 24 घण्‍टों के बाद प्रोफाइल, फीड और सदेंशो से अपने आप हट जाते हैं
  • अगर हम अपनी स्‍टोरी को रखना चाहते हैं तो उन्‍हें हम हाईलाइट मे सेव कर सकते हैं
  • स्‍टोरी को हाइलाईट में सेव करने के बाद आपकी स्‍टोरी 24 घण्‍टे के बाद भी नही गायब होंगे
  • हाई लाइट में सेव करने के बाद आप अपनी स्‍टोरी को हाईलाइट में देख सकते हैं

रील्‍स और आई0जी0टी0वी0 Reels & IGTV

  • छोटे विडियो की लोकप्रियता को दखते हुए इंस्‍टाग्राम ने छोटे विडियो को रील्‍स के नाम से शुरू किया गया
  • रील्‍स को 2016 में लॉंच किया गया
  • रील्‍स में आप 60 सेकण्‍ड तक के विडियो काे यूज कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *