earn from instagram | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं

Get Best Online Shopping Offers Follow
Tally Updates Follow

दोस्‍तों आज हम लर्न विथ जमील अत्‍तारी में हम इंस्‍टाग्राम कोर्स में हम आज हम बात करने वाले हैं कि इंस्‍टाग्राम से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं Earn from instagram

  • आजकल इंस्‍टाग्राम पर बहुत ज्‍यादा ट्रेफिक है
  • लोग यूट्यूब से ज्‍यादा लोग इंस्‍टाग्राम का इस्‍तेमाल करते है
  • क्‍या आपको पता है कि इंस्‍टाग्राम से भी पैसे कमाये जा सकते हैं हमारा जवाब है हां
  • इंस्‍टाग्राम पर मानेटाइज जैसी कोई सुविधा नहीं है फिर भी लोग इससे अच्‍छा पैसा कमा रहे हैं

इंस्‍टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके earn from instagram

Paid Promotion

  • इंस्‍टाग्राम पेड परमोशन में ज्‍यादा फॉलावर्स वाले इंस्‍टाग्राम अकाउण्‍ट वो दूसरे कम फॉलोवर्स वाले इंस्‍टाग्राम अकाउण्‍ट का चार्ज लेकर परमोशन करते हैं
  • इंस्‍टाग्राम पर पैसे कमाने का सबसे मशहूर और आम तरीका है
  • आजकल हर कोई इस तरीके को काम ले रहा है

अफिलियेट मार्केटिंग

  • अफिलियेट मार्केटिंग में ई काॅमर्स कम्‍पनियां अपने प्रोडक्‍ट को बिकवाने के लिए कमीशन देती है जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि
  • अफिलियेट मार्केटिंग से इंस्‍टाग्राम पर अच्‍छा कमीशन कमा सकते हैं इसलिए इस तरीके को इंस्‍टाग्राम पर कमाई का अच्‍छा तरीका माना जाता है
  • अफिलियेट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्‍छा जरिया है
  • अफिलियेट मार्केटिंग में आपको प्रोडक्‍ट को सलेक्‍ट करके उसके प्रमोशन लिंक को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउण्‍ट में लगाना होता है
  • जब भी कोई आपके प्रमोशन लिंक से इस प्रोडक्‍ट को खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिल जायेगा

ऑनलॉइन कोर्स बेचकर

  • आजकल ऑनलाइन पढाई का क्रेज बढ गया है खास कर कोरोना काल से
  • आजकल लोग ऑनलाइन पढना ज्‍यादा पसंद करने लगे है
  • हम इस मौके का फायदा उठा सकते हैं ऑनलाइन कोर्स बेचकर
  • कई लोग ऑनलाइन कोर्स बेचकर लाखो रूपये कमा भी रहे हैं
  • ऑनलाइन कोर्स सेलिंग में हम खुद कोर्स बनाकर बेच सकते है
  • अगर हम चाहे तो दूसरों के कोर्स को भी अफिलियेट करके बेच सकते हैं

ब्राण्‍ड को प्रमोट करके

  • ब्राण्‍ड प्रमोशन में हम दूसरों के ब्राण्‍ड को प्रमोट करके अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं
  • सभी ब्राण्‍ड चाहते हैं कि हमारे प्रोडक्‍ट के बारे में पब्लिक को ज्‍यादा से ज्‍यादा और जल्‍दी पता चले
  • इसके लिए वो ब्राण्‍ड प्रमोशन का सहारा लेते हैं
  • जैसा कि आपको पता है कि आजकल लोग अपना ज्‍यादातर समय इंस्‍टाग्राम पर बिताना पसंद करते हैं
  • इस बात का फायदा उठाते हुए ब्राण्‍ड ज्‍यादा फॉलोवर्स वाले इंस्‍टाग्राम अकाउण्‍ट को स्‍पांसर करते है और अपने ब्राण्‍ड का प्रमोशन करवाते हैं

इंस्‍टाग्राम पेज की खरीद फरोख्‍त करके

  • इंस्‍टाग्राम में आप ज्‍यादा फॉलोवर्स वाले पेज से दूसरे पेज बनाकर उनपर फॉलोवर्स बढा सकते हैं
  • फिर उसके दूसरे पेज को बेचकर पैसे कमा सकते हैं
  • इसके साथ ही हम कम पैसों में इंस्‍टाग्राम पेज खरीदकर ज्‍यादा पैसों में बेच भी सकते हैं

दूसरों के इंस्‍टाग्राम अकाउण्‍ट के लिए पाेस्‍ट बनाकर

  • कंंटेंट क्रिऐशन में हम दूसरे इंस्‍टाग्राम अकाउण्‍ट के लिए पोस्‍ट बनाकर कमाई कर सकते हैं
  • आपको पता होगा कि इंस्‍टाग्राम पर बडे बडै बिजनेस के पेज होते हैं जहां फॉलावर्स भी बहुत ज्‍यादा होते हैं
  • आप उनसे सम्‍पर्क करके उनके लिए पोस्‍ट बना सकते है जिसके लिए आपकाे अच्‍छा पैसा मिल जायेगा

दूसरो के इंस्‍टाग्राम अकाउण्‍ट को मेनेज करके

  • अकाउण्‍ट मैनेजमेंट में हम बडे बडे बिजनेस के पेज को मैनेज करके अच्‍छे पैसे कमा सकते हैं
  • बडे बडे बिजनेस अपने अकाउण्‍ट को ऑपरेट करने के लिए इस तरीके को काम में लेते है
  • इस काम के लिए अच्‍छी खासी कमाई होती है यहां तक कि अब तो इस काम के लिए कई कम्‍पनियां काम करती हैं

इंस्‍टाग्राम ट्रेनिंग देकर

  • पेड मेंटोरशिप में हम दूसरो को इंस्‍टाग्राम के बारे में ट्रेनिंग दे सकते हैं
  • इंस्‍टाग्राम ट्रेनिंग के बदले मे आप उनसे चार्ज ले सकते हैं

यूट्यूब चैनल प्रमोट करके

  • अगर आपके इंस्‍टाग्राम अकाउण्‍ट पर ज्‍यादा फॉलोवर्स हैं तो आप यूट्यूब चैनल बनाकर इंस्‍टाग्राम से प्रमोट करके यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं

ब्‍लॉगिंग वेबसाइट प्रमोट करके

  • अगर आपके इंस्‍टाग्राम अकाउण्‍ट पर ज्‍यादा फॉलोवर्स हैं तो आप ब्‍लॉगिंग शुरू करके इंस्‍टाग्राम प्रमोशन से पैसा कमा सकते हैं

खुुद का बिजनेस शुरू करके

  • अगर आपके इंस्‍टाग्राम अकाउण्‍ट पर ज्‍यादा फॉलोवर्स हैं तो आप अपना खुदका बिजनेस शुरू करके उसे इंस्‍टाग्राम पर प्रमोट कर सकते हैं और अपने बिजनेस से अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं

Learn More

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Get Best Online Shopping Offers Join
Join Telegram Channel for Updates Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!