csc registration | सी0एस0सी0 रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Get Best Online Shopping Offers Follow
Updates Follow

CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करें

दोस्तों आज हम बात करने वाले है सीएससी सेंटर के रजिस्ट्रेशन csc registration के बारे में। भारत सरकार के आई0टी0 विभाग के अन्तर्गत आने वाली संस्था CSC E-governance Services India Limited द्वारा भारत सरकार की अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ गावों तक पहुंचाने के लिए सीएससी वीएलई सेंटर खोले जाते हैं। गांव या शहर का कोई भी CSC व्यक्ति खोल सकता है। आज हम इस पोस्ट में CSC Registration, CSC Registration documents, CSC Registration Eligibility, CSC Registration status खोलने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं।

हाईलाईट

  • TEC सर्टिफिकेट वेबसाइट :- क्लिक करें Jameel Attari
  • CSC रजिस्ट्रेशन वेबसाइट :- क्लिक करें Jameel Attari
  • CSC रजिस्ट्रेशन वेबसाइट : – क्लिक करें Jameel Attari

Registration for TEC Certificate टेक सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कैसे करें

  • CSC सेंटर लेने के लिए आपको सबसे पहले TEC सर्टिफिकेट लेना पड़ता है।
  • TEC सर्टिफिकेट लेने के बाद ही आप सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • TEC सर्टिफिकेट लेने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
  • TEC  सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करने के बाद आपको एग्जाम देना होगा।
  • एग्जाम पास होने के बाद ही आपको TEC सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
  • TEC सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए हमे CSC Entrepreneur की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • CSC Entrepreneur की वेबसाइट पर जाने के लिए पर Jameel Attari क्लिक करें।
  • वेबसाइट ओपन हो जाने पर हमें Login with us पर क्लिक करना है।
  • Login with us पर क्लिक करने पर हमे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • Login with CSC Connect :- जहां हम अप्लाई कर रहें है उसके पास अगर CSC सेंटर है तो इस पर क्लिक करना है।
  • Login :- अगर हमने पहले से TEC रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो इस पर क्लिक करना है।
  • Register :- अगर हम पहली बार TEC रजिस्ट्रेशन कर रहे तो इस पर क्लिक करना है।
  • चूंकि हम पहली बार TEC रजिस्ट्रेशन कर रहें हैं इसलिए Register पर क्लिक करेंगे।
  • Register पर क्लिक करने पर एक फॉर्म ओपन होगा।
  • हमें फॉर्म में दी गई सूचना भरकर सबमिट कर देना है।
  • यहां हमें खास तौर पर एक बात का ध्यान रखना है कि जो नाम और दूसरी डिटेल जो आधार कार्ड में है वही भरनी है।
  • ऐसा न करने पर जब हम सेंटर के लिए एप्लाई करने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए हमें लगभग 1480 रूपये चार्ज भी ऑनलाइन जमा करवाना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद हमें कुछ एसेसमेंट पूरे करने होगें।
  • एसेस्मेंट पूरे करने के बाद एग्जाम होगा।
  • एग्जाम क्लियर करनें बाद हमे TEC सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
  • TEC सर्टिफिकेट मिलने के बाद हम CSC सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

CSC Regitration Process  सी0एस0सी0 रजिस्ट्रेशन

  • CSC रजिस्ट्रेशन के लिए हमे CSC की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • CSC की वेबसाइट पर जाने के लिए पर Jameel Attari क्लिक करें।
  • Select Application Type में हमें CSC VLE सलेक्ट करना है।
  • CSC VLE सलेक्ट करने के बाद हमें TEC Certificate Number  में अपने TEC सर्टिफिकेट नम्बर देने हैं।
  • TEC Certificate Number के नीचे हमें मोबाइल नम्बर देकर कैप्चा कोड भरना है।
  • आखिर में Submit पर क्लिक कर देना है।
  • Submit पर क्लिक करने के बाद हमसे कुछ जानकारी पुछी जाएगी वो हमें भरकर सबमिट कर देना है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने जिले के CSC District मैनेजर से मुलाकात करके अपने दस्तावेज जमा करवाने है।
  • CSC District मैनेजर द्वारा असली दस्तावेज मांगने पर असली दस्तावेज भी चैक करवाने होंगे।

CSC Regitration Status  सी0एस0सी0 रजिस्ट्रेशन स्टेटस

  • CSC रजिस्ट्रेशन के लिए हमे CSC की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • CSC की वेबसाइट पर जाने के लिए पर Jameel Attari क्लिक करें।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद हमें Apply में से Status Check को सलेक्ट करना है।
  • Check Application Status विण्डो के Application Rererence Number में अपने CSC रजिस्ट्रेशन के बाद मिले एप्लीकेशन नम्बर डालने हैं।
  • कैप्चा कोड डालने के बाद Submit पर क्लिक कर देना है।
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Open chat
Need Help
Religare Digiपे AEPS (Free), IRCTC और NSDL की आईडी लेने के लिए सम्पर्क करें।