Credit Card terminology in hindi | Credit Card ki shabdawali | क्रेडिट कार्ड की पारिभाषिक शब्‍दावली

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्‍तों, आज हम बात करने वाले है क्रेडिट कार्ड के सम्‍बन्‍ध में यूज आने वाली कुछ खास शब्‍दावली Credit Card terminology के बारे में. आजकल डिजिटल पेमेंट का बोलबाला है डिजिटल के लिए हम नेट बैंकिग, मोबाइल बैंकिग, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे और कई तरह के दूसरे सॉफ्टवेयर काम में लेते है 

डिजिटल पेमेंट में एक खास रोल क्रेडिट कार्ड का भी है कई लोगों के दिमाग में क्रेडिट कार्ड के बारे में कई तरह की ऐसी बातेंं भी है जिनसे वो क्रेडिट कार्ड लेने या फिर यूज करने से डरत हैं अगर हम ढंग से क्रेडिट कार्ड यूज करें और समय पर उसके बिल का भुगतान करते रहें तो क्रेडिट कार्ड एक अच्‍छी चीज है

Credit Card terminology – Bill Date

  • बिल डेट को स्‍टेटमेंट डेट भी कहा जाता है
  • चाहे किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड हो उसका बिल एक निश्चित तारीख को ही जारी किया जाता है जिसे बिल डेट कहते है
  • उदाहरण के तौर पर मेरे क्रेडिट कार्ड का बिल हर महीने की पच्‍चीस तारीख को जारी किया जाता है तो पच्‍चीस तारीख मेरे क्रेडिट कार्ड की बिल डेट कहलायेगी

Credit Card terminology – Due Date

  • ड्यू डेट का मतलब होता है वह तारीख जिस तारीख तक हमें बिल का भुगतान करना है
  • क्रेडिट कार्ड का बिल जारी होने के बाद हमें जो 15-20 दिन का समय मिलता है वह ड्यू डेट पीरियड कहलाता है
  • उदाहरण के तौर पर मेरे क्रेडिट कार्ड का बिल पच्‍चीस तारीख को जारी हो गया था मान लेते है मुझे क्रेडिट कार्ड के बिल जमा कराने के लिए 15 दिन का समय मिला है तो मेरे क्रेडिट कार्ड की ड्यू डेट हर महीने की 10 तारीख होगा महीने के दिनों के हिसाब से यह एक दो दिन उपर नीचे भी हो सकती है

Credit Card terminology – Minimum Due Amount

  • मिनिमम ड्यू अमाउण्‍ट को कम से कम देने वाला पैसा कहा जाता है
  • मिनिमम ड्यू अमाउण्‍ट क्रेडिट कार्ड के बिल का पांच प्रतिशत होता है
  • अगर आपको किसी वजह से क्रेडिट कार्ड के बिल का निर्धारित तारीख तक पेमेंट करने में दिक्‍कत हो तो आप मिनिमम ड्यू अमाउण्‍ट जमा करा सकते है जिससे आपको एक महीने का टाइम मिल जायेगा
  • मिनिमम ड्यू अमाउण्‍ट का पेेमेंट करने पर आपको कुछ ब्‍याज का अलग से भुगतान करना होगा
  • यहां में आपको यह कहना चाहुगा कि आप इस ऑप्‍शन का प्रयोग न करें कोशिश करें कि आप अपने  क्रेडिट कार्ड के बिल का पूरा भुगतान ही करें ताकि आगे जाकर आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे़

Credit Card terminology – Total Due Amount

  • टोटल ड्यू अमाउण्‍ट वो राशि है जाे आपने खर्च कर दी है
  • Unbilled Amount
  • अनबिल्‍ड अमाउण्‍ट वो राशि है जो आपके क्रेडिट कार्ड के बिल में एड नहीं हुई है
  • उदाहरण के तौर पर पच्‍चीस तारीख को अपने क्रेडिट कार्ड का बिल जनरेट हुआ था पच्‍चीस तारीख के बाद और अगले बिल से पहले जो भी खरीददारी हम करते हैं वो राशि अनबिल्‍ड अमाउण्‍ट कहलाती है

अन्य पढे़ं –

  • Credit Card के बारे में अधिक जानने के लिए | About Credit Card – क्लिक करें  
होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!