Covid 19 Immuno Band | कोविड-19 इम्यूनो बैंड
राजस्थान सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन के सर्टिफिकेट के रूप में Immuno Band को लांच की किया गया है। Immuno Band एक हैंड बैंड की तरह ही है। आज हम इसी Immunon Band के बारे में बात करने वाले हैं।
- Immuno Band से कोविड टीकाकरण के बारे में पूरी डिटेल प्राप्त की जा सकती है।
- Immuno Band आपके कोविड वैक्सिनेटेड हाने की पहचान करेगा।
- कोविड वैक्सिनेटैड होने का सत्यापन इम्यूनोबैंड पर लगे क्यू आर कोड से होगा।
- Immuno Band प्रथम चरण में जयपुर में ही लांच किया गया है।
- आप अपने कार्ड के लिए नजदीकी ई-मित्र से सम्पर्क कर सकते है।
- भविष्य में आपका सम्पूर्ण मेडिकल रिकॉर्ड भी इसी से किया जा सकेगा।
- Immuno Band की कीमत 499 रूपये रखी गई है।
- ई-मित्र पर इसकी कीमत 180 रूपये रखी गई है।