10 साल बाद

10 साल बाद 

जमील अत्तारी

बिना रोये यह कहानी पढ़ पाओगे?

पति-पत्नी में छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया, गर्मियों की रात थी, वो दोनो अपनी-अपनी जगह पर सो गये।

आधी रात पति को प्यास लगी, पास की मेज पर वाटर कूलर रखा था उसने खुद उठकर पानी पी लिया।

अचानक उसने मुड़कर देखा कि पत्नी गुस्से में देख रही है और कह रही है आपने खुद पानी क्यों पिया?

पति ने भी गुस्से और अकड़ से जवाब दिया, हाथ-पांव सलामत हैं, खुद पी सकता हूं, किसी का मोहताज नहीं हूं...

शॉपिंग के बम्पर ऑफर

शॉपिंग के बम्पर ऑफर

पत्नी ने करीब आकर पति का गिरेबान पकड़ लिया और बोली कि एक बात गौर से सुन लो, लड़ाई अपनी जगह पर है लेकिन मैं अपना हक और खुशी छीनने नहीं दूंगी।

पता है आपको पानी देते हुए मुझे कितनी खुशी होती है, भले ही बातचीत बंद क्यों न हो लेकिन पानी आप खुद नहीं पीयेंगे।

ऐसा कहते-कहते पत्नी की आखें नम और सुर्ख हो गई। पति ने उसे गले लगा लिया और झगड़ा खत्म कर दिया।

फिर 10 साल बाद

फिर 10 साल बाद

जब रात को तीन बजे पति पानी पीने के लिए उठता है तो दीवार लगी पत्नी की तस्वीर देखकर आखों से पानी बहने लगता है।

भीगी हुई आखों से तस्वीर को हाथ लगाता है। उसे अपनी पत्नी की एक बात याद आ जाती है, वो कहती थी कि मोहब्बत मर नहीं सकती।

दोस्तों, अपने करीबी लोगों की जिंदा रहते कदर कीजिए। यह जिन्दगी कब खत्म हो जाए किसी को नहीं पता इसलिए इस छोटी सी जिंदगी की अहमियत समझिए।

अगर यह पोस्ट आपको 1 प्रतिशत भी अच्छी लगी हो तो लाइक जरूर करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

 हमें फॉलो जरूर करें

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे।