कहां गई आपकी ताकत 

जमील अत्तारी

ताकत की कमी नहीं है आपमें, बिल्कुल कमी नहीं है

आपने खूंटे से बंधे हाथी की तरह आपने खुद को किसी पुराने विचार, पुरानी आदत से बांध कर कमजोर कर रखा है।

उन सारे बंधनों को तोड़ कर अपनी ताकत को पहचानो।

यकीन मानो आप सब कुछ हासिल कर सकते हो।

शॉपिंग के बम्पर ऑफर

शॉपिंग के बम्पर ऑफर

बचपन में बांधी हुई एक रस्सी की वजह से हाथी का आत्मविश्वास कम जो जाता है

बड़ा होने पर वो उस रस्सी को तोड़ने की हिम्मत नहीं कर पाता।

लेकिन सच्चाई यह है कि हाथी के लिए उस रस्सी को तोड़ता एक सेंकड का काम है।

उसी तरह अगर आपको लगता है कि आप कुछ नहीं कर सकते या आपके साथ कुछ गलत हो रहा है या हुआ है

उदास मत होइये आप उस छोटी रस्सी (समस्या) से लाग गुना ज्यादा ताकतवर हो।

एक बार हिम्मत करके कोशिश करो और उन सभी झुठे विश्वास को तोड़ दो, जो आपको आपकी मंजिल तक जाने से रोक रहे हैं

यकीन मानो आप कर सकते हो।

यदि आप सच में उस रस्सी को तोड़ना चाहते हैं तो हमे फॉलो करें।

 हमें फॉलो जरूर करें

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे।