आत्मविश्वास कैसे बढ़ाए

जमील अत्तारी

Lined Circle

अपने हाथों को जेबों में मत रखो।

नीचे देखकर या शर्माकर किसी से बात मत करो।

जज्बातों पर काबू रखो।

अपनी भावनाओं को जगजाहिर करने से बचो।

सीधे देखते हुए, कंधो को हल्का पीछे करके चलें।

लोगों से हाथ मिलाने की पहल आपकी तरफ से होनी चाहिए।

लंबे कदमों से चलें, आप लोगों से बेहतरीन दिखेंगे।

किसी को मत बताओ कि तुम क्या कर रहे हो।

जिस चीज से तुम्हे डर लगता है उसे करो।

कहानी मजेदार तब लगती है, जब अंत में हीरो सफल होता है, तो कहानी बनाओ बातें नही।

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे। 

आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी, कमेंट करके बतायें और हमें फॉलो जरूर करें।