मन को काबू में करें 

जमील अत्तारी

Lined Circle

किसी के काम में तब तक दखल न दें, जब तक आपसे पूछा न जाये।

दिमाग को खाली न रखे।

अच्छे कामों में व्यस्त रहें।

माफ करना और भूलना सीखें।

माहौल को बदलना आपके बस में न हो तो अपने आप को माहौल के हिसाब से ढालने की कोशिश करें।

किसी से उतना ही वादा करो जितनी आपकी क्षमता हो।

ऐसा कोई काम न करें जिसके लिए आपको बाद में पछतावा हो।

मैं आपसे सिर्फ 3 चीजें चाहता हूं, उम्मीद है आप इनमें से 2 चीजें जरूर करोगे। 

आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी, कमेंट करके बतायें और हमें फॉलो जरूर करें।