2,000 रुपये के नोट को चलन से हटाया गया , अब क्या करें उनका? 

जमील अत्तारी

Lined Circle

सरकार ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है। 2000 के नोटों को चलन से बाहर किया जाएगा यानि 2000 रुपये का नोट बंद होगा

RBI ने क्‍या फैसला लिया है?

2000 के नोटों कों सिस्‍टम से तेजी से वापस लिया जाएगा।

मेरे पास 2000 रुपये के नोट हैं, मैं क्‍या करूं?

– अगर आपके पास 2000 रुपये के बैंक नोट हैं तो आपको घबराने की बिल्‍कुल जरूरत नहीं है। – इन्‍हें आप अपनी सुविधा के अनुसार बदलवा सकते हैं।

2000 रुपये का नोट अब चलेगा या नहीं?

– 2000 रुपये का नोट बिल्‍कुल वैध है। – यह सिस्‍टम में अभी चलेगा लेकिन लेनदेन में शायद ही अब कोई इसे लेना चाहेगा।

मैं 2000 रुपये के नोट कहां बदलवाऊं?

RBI ने बताया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट को किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं।

मैं अपने 2000 रुपये के नोटों को कब से बदल सकता हूं?

बैंक 2000 रुपये के नोटों को बदलने का काम 23 मई 2023 से शुरू कर देंगे।

एक बार में मैं कितनी 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकता हूं?

बैंक का सामान्‍य कामकाम डिस्‍टर्ब नहीं हो, इसके लिए एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तय की गई है।

मैं कब तक अपने 2000 रुपये के नोट को बदलवा सकता हूं?

नोटों को बदलने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक का समय रहेगा।

क्‍या यह नोटबंदी है?

– नहीं। यह कतई नोटबंदी नहीं है। – 2000 रुपये के नोट पूरी तरह से मान्‍य रहेंगे। – इन्‍हें बंद नहीं किया जा रहा है।

आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी, कमेंट करके बतायें और हमें फॉलो जरूर करें।